मैं रात 10 बजे बाद ही पटाखे जलाऊंगा: भाजपा सांसद
मध्यप्रदेश के उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी सांसद डॉ चिंतामणी मालवीय ने उच्चतम न्यायालय द्वारा रात आठ से 10 बजे के बीच पटाखे चलाने के फैसले पर कहा है कि वे रात 10 बजे बाद ही पटाखे चलाएंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी सांसद डॉ चिंतामणी मालवीय ने उच्चतम न्यायालय द्वारा रात आठ से 10 बजे के बीच पटाखे चलाने के फैसले पर कहा है कि वे रात 10 बजे बाद ही पटाखे चलाएंगे।
कल न्यायालय का इस बारे में फैसला आने के बाद मालवीय ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक पोस्ट करते हुए कहा - मैं अपनी दीवाली अपने परम्परागत तरीके से मनाऊंगा और रात में लक्ष्मी पूजन के बाद 10 बजे बाद ही पटाखे जलाऊंगा।
हमारी हिन्दू परंपरा में किसी की भी दखलंदाजी मैं हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरी धार्मिक परम्पराओं के लिए यदि मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं खुशी-खुशी जेल भी जाऊंगा।
मध्यप्रदेश के उज्जैन सांसद अौर पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मालवीय इसके पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं। इसी साल उनकी ताश खेलते हुए भी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे देख कर कई लोगों को उनके जुआ खेलने का सा भान हुआ था।


