BJP में शामिल होंगे अमर सिंह !
राजनीति में कब कौन किस पार्टी का हाथ थाम ले, कुछ कहा नहीं जा सकता । अखिलेश यादव की आंखों में खटके अमर सिंह सपा से निष्कासित होने के बाद अब बीजेपी में जाने का मन बना रहे है
नई दिल्ली। राजनीति में कब कौन किस पार्टी का हाथ थाम ले, कुछ कहा नहीं जा सकता । अखिलेश यादव की आंखों में खटके अमर सिंह सपा से निष्कासित होने के बाद अब बीजेपी में जाने का मन बना रहे है। अमर सिंह ने खुद उन अटकलों पर जोर दिया जिसमें चर्चा थी कि पीएम मोदी के प्रशंसक कहे जाने वाले अमर सिंह जल्द बीजेपी के कमल पर सवार होंगे।
समाजवादी पार्टी से निष्कासित वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है और अगर मुझे बीजेपी में जाने का अवसर मिलता है, तो मैं जरुर जाऊंगा उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने बीजेपी में शामिल होने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है अमर सिंह ने ये भी कहा कि अगर मुझे बीजेपी में शामिल होने के बाद पीएम मोदी में कोई बुराई नजर आती है, तो मैं खुलकर अपने विचार रखूंगा और गलत चीजों पर विरोध जताने से मैं पीछे नहीं हटूंगा।
इस दौरान अमर सिंह ने मोदी सरकार के विपक्षी दलों को भी अपने निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त केवल विरोध के नाम पर विरोध की राजनीति की जा रही है।
कांग्रेस अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साध रही है जेडीयू के बागी नेता शरद यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि शरद पहले यह बताएं कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में जब वह एनडीए के संयोजक थे, तब उन्हें देश में सांप्रदायिकता क्यों नहीं नजर आ रही थी। इन दिनों देश की सियासत में सांप्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता एक मजाक बनकर रह गई है।


