मैं सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं रहा : सिब्बल
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने आज कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले में कभी भी सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं किया है

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने आज कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले में कभी भी सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। श्री सिब्बल ने आज एक चैनल से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी कभी बिना जानकारी के टिप्पणी कर देते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, “ उन्होेंने तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैंने सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया है।
मैं उच्चतम न्यायालय में कभी भी सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं रहा हूं। ”
श्री सिब्बल ने कहा कि वह भगवान में विश्वास रखते हैं। हम मोदीजी पर भरोसा नहीं करते और वह इस मंदिर को नहीं बनाने वाले हैं। मंदिर तभी बनेगा जब भगवान राम चाहेगें। अयोध्या मामले का फैसला अदालत करेगी।
उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की चिंताओं का समाधान करना चाहिए। इस तरह देश की जनता को बाँटना नहीं चाहिए। शायद आप अपने आप में जीत जाए लेकिन यदि आप अपने बारे में ही सोचते रहेंगे तो भारत हार जाएगा।
श्री सिब्बल ने कल उच्चतम न्यायलय में अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मामले की सुनवाई अगले आम चुनाव होने के बाद जुलाई 2019 में कराई जाए।


