'गदर 2' के सेट पर मैं एक्टर से ज्यादा, फैनगर्ल थीः सिमरत कौर
फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस सिमरत कौर फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड और नर्वस हैं।

मुंबई । फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस सिमरत कौर फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड और नर्वस हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि एक एक्टर से ज्यादा, वह 'गदर 2' के सेट पर हमेशा फैनगर्ल मोमेंट्स का अनुभव करती थीं।
साउथ में काम कर चुकीं सिमरत फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "कुछ लोग कुछ खास चीजों का सपना देखते हैं और जब वह पूरे होते है तो खुशी होती है। लेकिन मेरे साथ, मैंने कभी इसका सपना नहीं देखा था। इसलिए मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं। फिल्म के लिए इमोशनल हूं। एक अभिनेता से ज्यादा, इस फिल्म पर मेरा अनुभव फैनगर्ल जैसा रहा है। मैं 'गदर 2' के सेट पर एक फैनगर्ल थी। मैं सेट पर पूरी तरह आश्चर्यचकित होकर घूमती रहती थी।''
सिमरत ने यह साझा करते हुए कहा कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली, "मुझे मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया और मैंने फोन पर ऑडिशन भेजा। फिर मुझे ऑडिशन के लिए पालमपुर जाने के लिए कहा गया। मैं वहां लुक टेस्ट के लिए गई। मैं मुंबई वापस आयी और 20 दिनों तक टीम से कोई जवाब नहीं मिला।"


