मुझे स्टंटमैन की उपाधि दी गई : रयान रेनोल्ड्स
अभिनेता रयान रेनाल्ड्स का कहना है कि जब उनकी गर्दन में चोट आई थी, तब उनके डॉक्टर ने उन्हें 'स्टंटमैन' कहा था
लॉस एंजेलिस। अभिनेता रयान रेनाल्ड्स का कहना है कि जब उनकी गर्दन में चोट आई थी, तब उनके डॉक्टर ने उन्हें 'स्टंटमैन' कहा था।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, रेनोल्ड्स ने कहा, "स्टंट करते हुए मुझे कई बार गंभीर चोट लग चुकी है। मेरी गर्दन में भी गंभीर चोट आ गई थी। वह काफी बुरी स्थिति थी। मुझे याद है कि डॉक्टर अपने कार्यालय में बैठे थे और उन्होंने एक प्रीस्क्रिप्शन पैड पर कुछ लिखा था। नोट फाड़कर उन्होंने दिया, जिस पर लिखा था 'स्टंटमैन'।"
40 वर्षीय अभिनेता कुछ गंभीर चोटें लगने के बाद अब अपने स्टंट खुद नहीं करते। 2013 में 'सेफ हाउस' की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि अब भलाई इसी में है कि उन्हें स्टंट नहीं करने चाहिए।
बेहद लोकप्रिय होने के लिए बावजूद रयान ने कभी बॉडीगार्ड नहीं रखा और अगर उन्हें कभी महसूस भी हुआ कि उन्हें सुरक्षाकर्मी रखने चाहिए तो अपने बड़े डील-डौल के बावजूद उन्हें इसमें संकोच महसूस होता था।


