Top
Begin typing your search above and press return to search.

मैंने केंद्र से कहा, मेरी पुलिस प्रदर्शन से निपटने के लिए काफी : ममता

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा अर्धसैनिक बलों की तैनाती के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है

मैंने केंद्र से कहा, मेरी पुलिस प्रदर्शन से निपटने के लिए काफी : ममता
X

कोलकता। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा अर्धसैनिक बलों की तैनाती के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। सीएए और एनआरसी के विरोध में शहर में मार्च का नेतृत्व करने के बाद एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने हमसे पूछा कि हमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ में से क्या चाहिए। मैंने कहा मेरी पुलिस काफी है।"

उन्होंने कहा, "हमारे राज्य के लोग पुलिस के साथ सहयोग करके मामले को संभाल लेंगे।"

बंगाल में शुक्रवार से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शनों में कई ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, रेल ट्रैक, टोल प्लाजा और कुछ बसों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।

मुस्लिमों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील करते हुए ममता ने कहा, "याद रखें कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि आपका आंदोलन कामयाब हो।"

बनर्जी ने कहा, "वे आगजनी में लिप्त रहेंगे और लोगों को आपके खिलाफ करेंगे। और, फिर केंद्र से कहेंगे कि यहां सेना की तैनाती की जाए।"

उन्होंने कहा कि असम में पुलिस की गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

गड़बड़ी की आशंका पर पुलिस कर्मियों को सूचित करने के संबंध में आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, "हमें हमारी पुलिस में पूरा विश्वास करना होगा।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it