मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती थी : रिया कपूर
अभिनेता अनिल कपूर की फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर का कहना है कि उनके करियर के शुरुआती दौर में लोगों को लगता था कि उन्हें एक अभिनेत्री ही बनना चाहिए और वे उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे

मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर की बेटी, फिल्म निर्माता और फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर का कहना है कि उनके करियर के शुरुआती दौर में लोगों को लगता था कि उन्हें एक अभिनेत्री ही बनना चाहिए और वे उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे।
रिया ने दो हिंदी फिल्मों 'आइशा' और 'खूबसूरत' के निर्माण के बाद अपनी बड़ी बहन सोनम कपूर के साथ मिलकर फैशन ब्रांड 'रीसन' लॉन्च किया है।
रिया ने मुंबई में कहा, "मुझे लगता है कि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं, इसलिए शुरुआत में लोगों को लगता था कि सोनम की तरह ही मैं भी अभिनेत्री ही बनूंगी, लेकिन मैंने अभिनय को करियर नहीं बनाया क्योंकि यह कभी मेरा सपना नहीं था। उस समय आलोचकों ने मुझे गंभीरता से भी नहीं लिया।"
रिया ने कहा, "जब आप छोटी उम्र में शुरुआत करते हैं तो लोगों को आपकी योग्यता पर भरोसा नहीं होता। लेकिन ऐसी चीजों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ा।"
30 वर्षीय स्टाइलिस्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती थी।"
रिया ने कहा, "मेरे कलेक्शन में मेरी शख्सियत की झलक नजर आती है।" रिया 'वीरे दी वेडिंग' और 'बैटल फॉर बित्तोरा' के निर्माण में भी व्यस्त हैं, जिनमें उनकी बहन सोनम नजर आएंगी।


