मुझे मध्य प्रदेश की सेवा करने का मौका चाहिए: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता से उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका देने की अपील करते हुए कहा कि अब प्रगति की नई छलांग लगाने का अवसर है

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता से उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका देने की अपील करते हुए कहा कि अब प्रगति की नई छलांग लगाने का अवसर है।
भोपाल : #KaryaKartaMahakumbh का सीधा प्रसारण। @narendramodi @AmitShah @ChouhanShivraj @BJP4MP https://t.co/jxYAHtjYpP
— BJP (@BJP4India) September 25, 2018
पीएम मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता महाकुंभ में यह अपील की। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित केंद्र और प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में उन राज्यों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, जहां भाजपा की सरकार थी। मध्यप्रदेश को भी उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। संप्रग सरकार भाजपा की प्रदेश सरकारों के प्रति दुश्मनी का भाव पाल कर बैठी थी। उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में स्वयं इसका सामना करना पड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे षड्यंत्र से राज्यों को बचाने के लिए उसके जिम्मेदारों को सजा मिलनी चाहिए। चुनाव में इन पापों की सजा देने का मौका पहली बार मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार और प्रदेश में चौहान की सरकार ने प्रगति प्रदान की है। आने वाले पांच साल के लिए उसे आगे बढ़ाने के लिए हमें सेवा का मौका चाहिए।


