रतुल पुरी के व्यापार से मेरा कोई संबंध नहीं है : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उद्योगपति रतुल पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में आज कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उद्योगपति रतुल पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में आज कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है।
श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया द्वारा श्री पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है और न ही कभी रहा है। लेकिन यह गिरफ्तारी दुर्भावनापूर्ण है। यह भी दुख की बात है कि केंद्रीय संस्थाओं का राजनैतिक उपयोग किया जा रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है और वहां से सही फैसला आने की भी उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी चीज से परेशान होने वाले नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने उद्योगपति रतुल पुरी को करोड़ों रूपयों की कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।


