मैंने कहा था कि गिल एक खास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं: पीयूष चावला
कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का मानना है कि शुभम गिल एक खास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का मानना है कि शुभम गिल एक खास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार रात को गिल की नाबाद 57 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया।

A big night, a big performance and a bigger celebration! 😉
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 4, 2018
Young #Knight, @RealShubmanGill was at the receiving end of the cake smash 🎂
For more 📸s, visit ➡️ https://t.co/4r6pUwdL3Y#KKRvCSK #KKRHaiTaiyaar #IPL2018 pic.twitter.com/wwFeeOCECB
Awards Galore! 🏆
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 4, 2018
Some of the stand out performances from last night! 🙌#IPL2018 #KKRvCSK #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/2m0gg2ELg8
मैच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पीयूष ने कहा, "इन मैचों की शुरुआत से पहले हमारे शिविर के दौरान मैंने कहा था कि गिल एक खास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। आज (गुरुवार) उन्होंने इसे साबित कर दिया।"
चोटिल नितीश राणा की अनुपस्थिति में गिल को इस मैच के लिए बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर रखा गया। वह अपने सातवें स्थान की तुलना में इस स्थान पर बल्लेबाजी करने में अधिक सहज नजर आए।
चेन्नई ने कोलकाता के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिनेश कार्तिक की टीम ने चार विकेट खोकर 180 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
पीयूष ने कहा कि टी-20 एक ऐसा प्रारूप में जिसमें किसी भी टीम के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होता। अगर मुंबई इंडियंस की ओर नजर डाली जाए, तो उन्होंने यह बात आईपीएल में साबित की है। वह वर्तमान में अभी अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, लेकिन उनकी जैसी टीम भी काफी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में कोलकाता को शीर्ष पर पहुंचने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।


