गोल्ड कोस्ट में मैंने साइना के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया था: पीवी सिंधु
गोल्ड कोस्ट राष्ष्ट्रमंडल खेलों में साइना नेहवाल के हाथों फाइनल में हारने वाली पीवी सिंधु ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट राष्ष्ट्रमंडल खेलों में साइना नेहवाल के हाथों फाइनल में हारने वाली पीवी सिंधु ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन खिताब न जीत पाना उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा। सिंधु को महिला एकल फाइनल में हमवतन सायना के हाथों सीधे गेमों में 18-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा था।

सिधु, साइना और भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को यहां भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की ) की महिला संगठन (एफएलओ) ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंधु और सायना के पिता भी मौजूद थे।
सिंधु ने सम्मान समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, "फाइनल में मिली हार से निराश हूं लेकिन यह एक अच्छा मैच था क्योंकि मैंने इसमें अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया था। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे यकीन हैं अगले राष्ट्रमंडल खेलों में इससे अच्छा होगा।"
यह पूछे जाने पर कि साइना के खिलाफ होने वाले मैचों को वह किस तरह से देखती हैं, रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता ने कहा, "मेरा मानना है कि साइना के खिलाफ होने वाले मैचों को भी मैं अन्य मैचों की तरह ही लेती हूं। उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन खेल में प्रतिद्वंद्वता होनी चाहिए, यह खेल के लिए अच्छा है। जब भी हम कोर्ट पर होंगे तो आक्रामक खेलेंगे।"
कोच गोपीचंद ने कहा, "प्रतियोगिता के दौरान और आने वाले मैचों से पहले मैं सायना और सिंधु का मोबाइल फोन ले लेता हूं और उनके रूम की जांच करता हूं कि उनके पास लैपटॉप या फ्रिज में चॉकलेट तो नहीं है ताकि उनका पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा रहे।"
उन्होंने कहा, "उनके जीतने के लिए जरूरी है कि मैं सख्ती से पेश आऊं। एक विजेता को जीत से संतुष्ट नहीं होना चाहिए और हारने वाले को आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। जूनियरों को चाहिए कि वे अपने सीनियर का सम्मान करें।"


