कांग्रेस पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- कोई पार्टी नहीं उतारती कमजोर उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि ये कहना गलत होगा कि गठबंधन, बीजेपी की बी टीम है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के कमजोर उम्मीदवार वाले बयान पर भी अपनी राय रखी।

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से चल रही है तो अब एक जुबानी जंग कांग्रेस के साथ भी शुरू हो गई है । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस के उम्मीदवार कई सीटों पर जीत रहे हैं, तो वहीं कुछ सीटों पर बीजेपी के वोट काटने का काम कर रहे हैं जिसपर विवाद गर्माता जा रहा है। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस बयान पर बिफर गए हैं और उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होगा, क्योंकि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती है। लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है और बीजेपी की हार निश्चित है ।उन्होंने कहा कि हमने ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जो या तो बीजेपी को हरा रहे हैं, या फिर बीजेपी के वोट काट रहे हैं ।


