Begin typing your search above and press return to search.
मुझे राजनीति पसंद नहीं है: एकता कपूर
एकता कपूर का कहना है कि उन्हें राजनीति पसंद नहीं हैं और वह इससे नफरत करती हैं

मुंबई। एकता कपूर का कहना है कि उन्हें राजनीति पसंद नहीं हैं और वह इससे नफरत करती हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मुझे राजनीति पसंद नहीं है। भाइयों की लड़ाई। पार्टियों की जीत और लोग हार जाते हैं।"
I hate politics! Brothers fight ! Parties win ppl loose!
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) November 30, 2017
एकता निर्देशक अभिषेक कपूर की 'केदारनाथ' की सह-निर्माता हैं। यह केदारनाथ के पवित्र मंदिर की पृष्ठभूमि पर निर्मित है और यह 2018 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है।
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत प्रमुख भूमिका में हैं और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा डेब्यू कर रही हैं।
Next Story


