मुझे जेल का भय नहीं : भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जेल से रिहा होने के अगले दिन शुक्रवार को कहा, "मुझे जेल का भय नहीं है और झीरम कांड के बाद मौत का भी भय नहीं रहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जेल से रिहा होने के अगले दिन शुक्रवार को कहा, "मुझे जेल का भय नहीं है और झीरम कांड के बाद मौत का भी भय नहीं रहा। झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के कई नेता खत्म हो गए। इस दहशत का भाजपा ने फायदा उठाया।"
उन्होंने कहा कि पुराने अनुभव से सीख लेते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर आए और विरोध किया। सत्य के लिए लड़ना है तो परेशानी तो उठानी होगी।
बघेल ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन जरूरी है। कांग्रेस सत्ता में आएगी तो सभी मामलों की निष्पक्ष जांच होगी।
मंत्री राजेश मूणत से जुड़े कथित सेक्स सीडी कांड में जेल से जमानत पर रिहा हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को भाजपा और उसके नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को कीचड़ पसंद है, क्योंकि दलदल में उसे कमल खिलाना है।
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता सीडी बनवाते हैं और उससे पैसे कमाते हैं। सरकार की पुलिस निरपराध पत्रकार को जेल में रखती है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दलदल में बदल दिया है। सरकार जवाब दे कि आरोपपत्र में बहुत सारे जवाब अनुत्तरित क्यों हैं। प्रकाश बजाज का आका कौन था? पत्रकार विनोद वर्मा ने प्रकाश बजाज को धमकी नहीं दी तो उसे फोन करने वाला कौन था, इसके बारे में पुलिस और सीबीआई ने क्यों कुछ नहीं किया? रिंकू खनूजा की हत्या की जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की? हत्या पर लीपापोती क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि पुलिस और सीबीआई पर सरकार का दबाव है।
भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि वो कैलाश मुरारका से एक बार दिल्ली में मिले थे। वो सिर्फ होटल के काउंटर के पास मुलाकात हुई थी। कई नेताओं से रोजाना मुलाकात होती है। जो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उनसे भी मुलाकात होती है।
पत्रकारवार्ता में मीडिया विभाग के चेयरमेन शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, किरणमयी नायक और अन्य नेता मौजूद रहे।


