आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस
आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट ने अपनी 15 वर्षगाँठ, जिसमे की नयी मैनेजमेंट ने अपनी पांच वर्षगाँठ प्लेटोज़ वसंत कुंज, दिल्ली में मनाया

ग्रेटर नोएडा। आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट ने अपनी 15 वर्षगाँठ, जिसमे की नयी मैनेजमेंट ने अपनी पांच वर्षगाँठ प्लेटोज़ वसंत कुंज, दिल्ली में मनाया । आई बी आई के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत रॉय ने सभी को संबोधीत किया और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस इंस्टिट्यूट को उचाईं पर ले जाने में सहियोग किया है।
जानी मानी कंपनियों के डायरेक्टर, वाईस प्रेसिडेंट, सी.एएच.आर.ओ, ने इस इवेंट में अपनी उपस्थिति से इस इवेंट में शामिल हुए । इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर के निर्देशन में यह इंस्टिट्यूट की पाँचवी वर्षगाँठ मनाया।
जाने माने एजुकेटर्स ने इस इवेंट अपनी उपस्थिति से इस शाम की रौनक़ और बढ़ायी। इस शाम की शुरुआत आई बिज़नस इंस्टिट्यूट ने अपनी पाँचवी साल की उपलब्धियां और अपनी जर्नी बताते हुए कि जिसने की इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर, डीन और सभी शिक्षक गण ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत रॉय को बधाई दी। इसके बाद केक कटिंग सेरेमनी हुई जिसमें की सभी ने साथ में केक काटा।


