Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुझे विश्वास है कि वार्नर किसी समय ओपनिंग में लौटेंगे : मिचेल मार्श

वर्ष 2021 में जब मिचेल मार्श को टी20 टीम में बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर प्रोन्नत किया गया था। तो कुछ ने कहा था यह मास्टर स्ट्रोक साबित होगा और ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में टी20 विश्व कप जीत लिया

मुझे विश्वास है कि वार्नर किसी समय ओपनिंग में लौटेंगे : मिचेल मार्श
X

चेन्नई। वर्ष 2021 में जब मिचेल मार्श को टी20 टीम में बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर प्रोन्नत किया गया था। तो कुछ ने कहा था यह मास्टर स्ट्रोक साबित होगा और ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में टी20 विश्व कप जीत लिया।

2023 में डेविड वार्नर चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे तो मार्श को भारत के खिलाफ वनडे में ओपनर बनाया गया। उन्होंने मुम्बई और विशाखापत्तनम में 81 और नाबाद 66 रन बना डाले।

जब वार्नर चेन्नई में सीरीज के निर्णायक मैच में लौटे तो मार्श ने अपना ओपनर का स्थान बरकरार रखा और तेजी से 47 रन बनाये जबकि अनुभवी वार्नर चौथे नंबर पर उतरे।

मार्श को ऑस्ट्रेलिया की 2-1 की सीरीज जीत में 97 के औसत से 194 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। मार्श का अब भी मानना है कि वार्नर भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी में किसी समय ओपनर के रूप में लौट सकते हैं।

मार्श ने कहा, "डेवी पहले दो मैचों के लिए बाहर थे। मुझे मौका मिला और मैंने इसका आनंद उठाया। वार्नर लम्बे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए अविश्वसनीय खिलाड़ी रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ वनडे ओपनरों में से एक रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वह किसी समय ओपनिंग में फिर लौटेंगे। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम बल्लेबाजी में लचीले रहें। टीम के लिए परफॉर्म करना अच्छा लगा।"

मार्श ने कहा, "मैं प्राकृतिक रूप से आक्रामक बल्लेबाज हूं। मैंने इस सीरीज में अपने खेल का आनंद लिया है। मुझे काफी खुशी हैं कि मैं इस तरह का प्रदर्शन कर सका। मैं काफी दिनो के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा था। मैं फ्रेश था और एक नई ऊर्जा के साथ मैदान पर था।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it