उम्मीद है कि इमरान जाे कहते रहे हैं, कर दिखाएंगें: राजीव शुक्ला
कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान भारत और पाकिस्तान संबंधों को सुधारने के लिए अब तक जो बातें कहते रहे हैं

नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान भारत और पाकिस्तान संबंधों को सुधारने के लिए अब तक जो बातें कहते रहे हैं, उम्मीद है कि पाकिस्तान की कमान संभालने के बाद अपने वादे को पूरा कर दिखाएंगें।
श्री शुक्ला ने एक ट्वीट कर कहा“ चूंकि मैं इमरान खान को क्रिकेट के क्षेत्र से जानता हूं और उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने के लिए वह वर्षों से जो बातें कहते रहे हैं उस वादे काे पूरा कर दिखाएंगे।”
गाैरतलब है कि पाकिस्तान में आज चुनावी नतीजों के आने के बाद श्री खान ने कहा “वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में प्रयास करेंगेेंं और दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने का फायदा पूरे उप महाद्वीप को होगा।अगर भारत एक कदम चलेगा तो हमे दो कदम बढ़ाएंगे। फिलहाल यह एक तरफा मामला है जहां भारत लगातार हमारे पर दोषारोपण करता आ रहा है।”


