मुझे खुशी है कि लोग कोंकणी अकादमी की स्थापना से खुश हैं: सीएम केजरीवाल
दिल्ली में गोवा राज्य की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कोंकणी अकादमी की स्थापना की घोषणा की गई है

नई दिल्ली। दिल्ली में गोवा राज्य की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कोंकणी अकादमी की स्थापना की घोषणा की गई है। दिल्ली सरकार द्वारा कोंकणी अकादमी की स्थापना की घोषणा करने पर एक कोंकणी प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अकादमी की स्थापना को अधिसूचित करने के लिए धन्यवाद दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली सरकार ने कोंकणी अकादमी की घोषणा की है, तब से हर तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और मुझे खुशी है कि लोग कोंकणी अकादमी की स्थापना से खुश हैं।
गत 8 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोंकणी भाषा और संस्कृति के विकास और संवर्धन को सुगम बनाने के लिए कोंकणी अकादमी की स्थापना को मंजूरी दी थी। दिल्ली के लोगों को समृद्ध कोंकणी संस्कृति, भाषा, साहित्य और लोक कलाओं के संपर्क में लाने के लिए दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग के तहत अकादमी की स्थापना की जाएगी। नई स्थापित अकादमी को जल्द ही सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ एक कार्यालय के लिए स्थान आवंटित किया जाएगा।
गौरतलब है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी गोवा में चुनाव लड़ चुकी है। इस बार भी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राजनीति के जानकार केजरीवाल सरकार के इस फैसले को गोवा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
सीएम से मुलाकात के दौरान गोवा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कोंकणी अकादमी स्थापित करने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। हमारे लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि आप की सरकार ने लंबे समय से लंबित हमारी मांगों को स्वीकार किया और कोंकणी अकादमी स्थापित करने की घोषणा की। गोवा के निवासी कोंकणी अकादमी की स्थापना को अधिसूचित करने के लिए दिल्ली सरकार के शुक्रगुजार हैं। अकादमी की स्थापना से गोवा की संस्कृति और भाषा का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी।
वहीं सीएम ने कहा, "दिल्ली भारत की राजधानी है और दिल्ली एक छोटा भारत भी है। हमारे यहां देश के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत आदि राज्यों से लोग आते हैं। इसी तरह हमारे पास गोवा के लोग भी हैं, जो दिल्ली आकर रह रहे हैं और मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली में रहने वाले सभी गोवा निवासियों ने अपने संघ बना लिए हैं। हमने पिछले साल मराठी अकादमी की स्थापना की थी, जो तब से चल रही है। तभी से कोंकणी भाषी लोगों की मांग थी कि एक कोंकणी अकादमी भी स्थापित की जाए। जब से हमने कोंकणी अकादमी की घोषणा की है, तब से हर तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और मुझे खुशी है कि कोंकणी अकादमी की स्थापना से हर कोई खुश है।"


