राष्ट्रपति चुनाव सिद्धांत की रक्षा के लिये लड़ रही हूं: मीरा
मीरा कुमार ने आज कहा कि वह कोई बली का बकरा नहीं ,बल्कि दलितों और गरीबों के हितों की रक्षा तथा देश में बढ़ते साम्प्रदायिकता को रोकने की विचारधारा के लिये चुनाव लड़ रही हैं
पटना। राष्ट्रपति चुनाव के लिये 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि वह कोई बली का बकरा नहीं ,बल्कि दलितों और गरीबों के हितों की रक्षा तथा देश में बढ़ते साम्प्रदायिकता को रोकने की विचारधारा के लिये चुनाव लड़ रही हैं ।
कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये बिहार के तीन दिवसीय दौरा के बाद रांची रवाना होने से पूर्व यहां कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 विपक्षी दलों ने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जो आसान बात नहीं है ।
उन्होंने कहा कि वह कोई बली का बकरा नहीं बल्कि दलितों एवं गरीबों के हितों की रक्षा तथा देश में बढ़ते साम्प्रदायिकता को रोकने की विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ रही हैं ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 17 विपक्षी दलों का एक साथ आना बड़ी बात है और ये सभी दल साम्प्रदायिकता को रोकने के लिये प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि देश में जब भी साम्प्रदायिकता की लहर फैली है तो उसे बिहार में ही रोका गया है और उन्हें उम्मीद है कि यहां के लोग इस तरह की भूमिका आगे भी निभायेंगे ।


