मैनचेस्टर हमले से मैं टूट गई हूं, मुझे खेद है : एरियाना ग्रैंडे
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे ने कहा कि वह इस हमले से टूट गई हैं। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 घायल हो गए हैं

लंदन। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे ने कहा कि वह इस हमले से टूट गई हैं। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 घायल हो गए हैं।
मैनचेस्टर एरिना में जिस समय यह धमाका हुआ, उस वक्त एरियाना स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं।
एरियाना ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "मैं टूट गई हूं। मुझे खेद है। मेरे पास शब्द नहीं है।"
broken.
— Ariana Grande (@ArianaGrande) May 23, 2017
from the bottom of my heart, i am so so sorry. i don't have words.
बीबीसी के मुताबिक, पुलिस को कंसर्ट के बाद स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.35 बजे मैनचेस्टर एरिना में विस्फोट की खबर मिली।
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पहली बार जिस स्थान विस्फोट हुआ, उसी स्थान पर एक और संदिग्ध उपकरण रखा हुआ था।
पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया गया जबकि प्रशासन विस्फोट की जांच कर रहा है। आपातकाल सेवा और एंबुलेंस सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया।
स्टेडियम में लगभग 20,000 लोग ग्रैंडे की परफॉर्मेंस देखने जुटे थे।
कंसर्ट में शामिल कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें लोगों को घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है।


