महत्वपूर्ण दौरे पर फ्रांस पहुंच गया हूं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार देशों की अपनी विदेश यात्रा के आखिरी पड़ाव के तहत आज फ्रांस पहुंच गए।
पेरिस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार देशों की अपनी विदेश यात्रा के आखिरी पड़ाव के तहत आज फ्रांस पहुंच गए। मोदी ने पेरिस पहुंचने के बाद ट्वीट किया “अपने एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण दौरे पर फ्रांस पहुंच गया हूं।
Reached France for a vital visit to enhance ties with one of our most important strategic partners. pic.twitter.com/m402KMDZc7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2017
” प्रधानमंत्री रूस का दौरा पूरा करने के बाद फ्रांस पहुंचे हैं जहां वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युएल मैकरॉन के साथ आतंकवाद, भारत की एनएसजी की सदस्यता की दावेदारी और जलवायु परिवर्तन जैसे प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इससे पहले उन्होंने रूस के अतिरिक्त जर्मनी तथा स्पेन की यात्रा की है।
फ्रांस भारत का रणनीतिक साझीदार है और फ्रांस में नये राष्ट्रपति के बागडोर संभालने के बाद हो रही मोदी की यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेता परस्पर हितों के द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।


