मैं एक बहुत स्थिर प्रतिभाशाली और स्मार्ट हूं: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक लेखक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके व्यावसायिक कैरियर तथा चुनाव में जीत से पता चलता है कि वह 'एक बहुत ही स्थिर प्रतिभाशाली' हैं

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक लेखक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके व्यावसायिक कैरियर तथा चुनाव में जीत से पता चलता है कि वह 'एक बहुत ही स्थिर प्रतिभाशाली' हैं।
ट्रंप प्रशासन के पहले साल पर लिखी गई अपनी किताब 'फ़ायर एंड फ्यूरी : इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाऊस' में लेखक माइकल वुल्फ ने ट्रंप के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाये हैं।
ट्रंप ने कहा 'मैं एक बहुत स्थिर प्रतिभाशाली हूं और मेरी सबसे बड़ी क्षमता मानसिक स्थिरता है और मैं वाकई बहुत स्मार्ट हूं।' उन्होंने कहा मैं बहुत ही सफल व्यवसायी रहा, टीवी स्टार के शीर्ष पर पहली कोशिश में अमेरिका का राष्ट्रपति बनना। इससे क्या मेरी प्रतिभा का पता नहीं चलता। मैं बहुत प्रतिभावान और स्मार्ट हूं।
....to President of the United States (on my first try). I think that would qualify as not smart, but genius....and a very stable genius at that!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 6, 2018
कैंप डेविड में वरिष्ठ रिपब्लिकन नेताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से ट्रंप ने कहा कि वह एक 'बेहतरीन छात्र' थे और उन्होंने ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्होंने वुल्फ को एक धोखेबाज लेखक करार देते हुए उसकी लेखनी को कोरी कल्पना बताया है।
किताब में ट्रंप को एक ऐसे बेसब्र व्यक्ति के तौर पर दिखाया गया है जिनकी नीतियों पर पकड़ नहीं है और जो अपनी ही बातें दोहराते रहते हैं।


