Begin typing your search above and press return to search.
मैं थोड़ा ज्यादा भावुक हूं: रयान रेनॉल्ड्स
कनाडाई अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स का कहना है कि उन्होंने जिन सुपरहीरो के किरदारों को निभाया है, निजी जिंदगी में वह उनसे कहीं ज्यादा भावुक हैं

न्यूयॉर्क। कनाडाई अभिनेता रयान रेनाल्ड्स का कहना है कि उन्होंने जिन सुपरहीरो के किरदारों को निभाया है, निजी जिंदगी में वह उनसे कहीं ज्यादा भावुक हैं।
रेनॉल्ड्स (41) ने सोमवार रात फिल्म 'डेडपूल-2' के प्रीमियर के मौके पर अपनी अभिनेत्री पत्नी ब्लेक लाइवली के साथ पोज देते समय इस बात का खुलासा किया।

Showtime, Mama. #EffortMaximal #Deadpool2 pic.twitter.com/ZKLrucXJO4
— Ryan Reynolds (@VancityReynolds) May 3, 2018
दो बेटियों के पिता ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया कि जब बात पत्नी के प्रति प्यार जताने की आती है तो वह अपने सुपरहीरो किरदार से कही ज्यादा भावुक व रोमांटिक हैं।
रेनॉल्ड्स ने कहा, "ओह! मैं थोड़ा ज्यादा भावुक हूं।" उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही भावुक स्वभाव का रहा हूं।"
दंपति दो बेटियों तीन वर्षीय जेम्स और 20 महीने की आइनेज के माता-पिता हैं।
Next Story


