Begin typing your search above and press return to search.
सिंन्धिया के खून में दोगलापन, अब केवल शुद्ध खून वाले कांग्रेस में
सागर दमोह मार्ग पर टोल प्लाजा के पास मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिंन्धिया को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई। सज्जन सिंह वर्मा पहले भी कई बार सिंन्धिया पर निशाना साध चुके हैं।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। वे हटा के बुंदेली मेला में शामिल होने जा रहे थे इसी बीच सागर दमोह मार्ग पर टोल प्लाजा के पास मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिंन्धिया को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई। सज्जन सिंह वर्मा पहले भी कई बार सिंन्धिया पर निशाना साध चुके हैं।
सज्जन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खून में दोगलापन था। अब वो उनके साथ कांग्रेस से बाहर जा चुका है। अब केवल शुद्ध कांग्रेस के खून वाले लोग ही कांग्रेस में हैं। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे पूर्व मंत्री वर्मा से जब पूछा कि क्या गारंटी है कि सरकार बनने के बाद इस बार कांग्रेस से कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया बनकर नहीं निकलेगा? इस पर उन्होंने कहा कि जनता ने अपनी आंखों से देखा है कि जिन्हें हम अपना आदर्श मानते थे, वह आदर्श का सपना टूट गया है।
उन्हींने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि दोगलापन छोड़कर भाजपा को उसे सींचने वाले नेताओं को अपनाना चाहिए। जयंत मलैया जी भाजपा के पुरोधा पुरुष हैं, जिन्होंने अपने खून पसीना एक कर पार्टी को सींचा है, लेकिन भाजपा इतनी गद्दार पार्टी है कि जो लोग इसे सींचते हैं, वो उसे ही किनारे कर देते हैं। इसमें जयंत मलैया के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं, जिन्हें भाजपा ने बाहर कर दिया। उसमें जयंत मलैया जी भी शामिल हैं, वे बेहद मजबूत आदमी हैं।
Next Story


