स्वच्छता सर्वेक्षण : कचड़े से आम नागरिक भी कम्पोस्ट खाद बना सकेगा
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत घर घर कम्पोस्ट खाद निर्माण के लिए एक नई तकनीक उपयोग में लाई जावेगी

बेमेतरा। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत घर घर कम्पोस्ट खाद निर्माण के लिए एक नई तकनीक उपयोग में लाई जावेगी।
जिसमें लोगों के घर से निकलने वाले गीले कचरे का उपयोग कर आम नागरिक भी घर पर ही कम्पोस्ट का निर्माण कर सकते है एवं गीले कचरे का उपयोग कर निपटान अपने स्वयं के द्वारा ही घर पर कर सकते है। खाद बनाने की इस विधि के लिए घर से निकलने वाले अनुपयोगी वस्तुओं से बहुंत ही कम लागत में तैयार किया गया है।
कचरे के निपटाने को सरल बनाने हेतु नगर पालिका द्वारा जब कृषि विभाग से संपर्क साधा गया, तब इस नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसे नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत बेस्ट ईनोवेटिव पै्रक्टिस के रूप में प्रसारित की जावेगी। यह तकनीक आम नागरिकों को कचरे के निपटान एवं नगर को साफ स्वच्छ बनाने में सहायक सिद्ध होगी।


