हैदराबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आज से यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है

हैदराबाद। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आज से यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
Update from the toss.
— BCCI (@BCCI) October 12, 2018
Windies have won the toss and elect to bat first in the 2nd Test at Hyderabad.#INDvWI pic.twitter.com/K3k1yV4tpF
दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच है। भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और वह सीरीज मे 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
मेजबान टीम की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की है तो विंडीज बराबरी पर सीरीज खत्म करना चाहती है।
पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर रहे नियमित कप्तान जेसन होल्डर टीम में वापस आ गए हैं। कीमो पॉल को बाहर जाना पड़ा है। वहीं शेरमन लुइस के स्थान पर जोमेल वारीकेन को अंतिम-11 में जगह मिली है।
भारत ने शार्दूल ठाकुर को पदार्पण करने का मौका दिया है। ठाकुर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी बन गए हैं। वह मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में आए हैं। शमी को आराम दिया गया है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, केरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, शॉन डॉवरिच (विकेटकीपर), देवेंद्र बिशू, जोमले वारिकेन, शेनन गैब्रिएल, रोस्टन चेज और सुनील अम्ब्रीस।


