दिग्विजय बिना शर्त माफी मांगे: राव
हैदराबाद ! तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के उस विवादित बयान की कड़ी निंदा की है

हैदराबाद ! तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के उस विवादित बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि तेलंगाना पुलिस ने मुस्लिम युवाओं में कट्टरता को बढ़ावा देने के लिए आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बनायी है।
श्री राव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा,“एक पूर्व मुख्यमंत्री से बहुत ही गैरजिम्मेदार और निंदनीय बयान आया है।” उन्होंने श्री सिंह से तेलंगाना पुलिस से बिना शर्त माफी मांगे जाने की भी मांग की।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा ने ट्वीट किया कि एक वरिष्ठ एवं जिम्मेदार नेता की तरफ से इस तरह के आधारहीन आरोपों से राष्ट्र विरोधी तत्वों से लड़ने में लगी हुई पुलिस के मनाेबल और छवि पर असर पड़ेगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की बेटी और सांसद के.कविता ने भी श्री सिंह के बयान की निंदा की है। सुश्री कविता ने अपनी प्रतिक्रिया में कट्टरता के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि श्री सिंह जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसे आरोपों की वह उम्मीद नहीं करती थी। इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी ने श्री सिंह के कथन पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया था।
श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना पुलिस मुस्लिम युवाओं को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसअाईएस में शामिल होने के लिए बढ़ावा दे रही है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा,“तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बनायी है जिससे मुस्लिम युवाओं में कट्टरपंथ बढ़ रहा है और उन्हें आईएसआईएस मोड्यूल का हिस्सा बनने के लिए बढ़ावा मिल रहा है।”
कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि तेलंगाना पुलिस की सूचना पर मध्यप्रदेश पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में ट्रेन बम विस्फोट का जिम्मेदार है। इसी से मिली जानकारी की बदौलत उसी दिन कानपुर में सैफुल्ला मुठभेड़ भी हुई।
श्री सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि क्या राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना पुलिस को मुस्लिम युवाओं को फंसाकर आईएसआईएस में शामिल करने के लिए अधिकृत किया है।
इस बीच राज्य के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से विधायक एम गोपीनाथ ने श्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनके विवादित बयान के लिए जुबली हिल्स पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया है।


