Begin typing your search above and press return to search.
दीपावली के मौके पर रामनगर में झोपड़ी जलकर खाक
उत्तराखंड के रामनगर में दीपावली के मौके पर एक झोपड़ी जलकर खाक हो गयी।

नैनीताल: उत्तराखंड के रामनगर में दीपावली के मौके पर एक झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। साथ ही घर का सामान भी जलकर खाक हो गया। अग्नि शमन बल ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर पुलिस को सोमवार को एमडीटी सेट के माध्यम से रामनगर के शिवलाल पुर में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और अग्निशमन बल के जवान मौके पर पहुचे। मौके पर हरि सिंह की की झोपड़ी में आग लगी थी।
भीषण आग में झोपड़ी और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। रिहायशी इलाके में पहुंचने से पहले पुलिस बल ने आग पर काबू पा लिया। माना जा रहा है कि किसी पटाखे की चिनगारी के चलते झोपड़ी आग की भेंट चढ़ गयी।
Next Story


