पति ने पत्नी को दो लोगों के साथ कमरे में किया बंद
शादी के दो माह बाद ही आरोपी पति ने अपनी पत्नी को दो लोगों के साथ संबंध बनाने को कहा
नोएडा। शादी के दो माह बाद ही आरोपी पति ने अपनी पत्नी को दो लोगों के साथ संबंध बनाने को कहा। वह दो लोगों को पीड़िता के साथ कमरे में बंद कर चला गया।
इसके लिए उसने दोनों युवकों से पैसे भी लिए। किसी तरह युवती कमरे से भाग निकली। उसने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से आरोपी पति के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती नेपाल के काठमांडू में रहती थी। वहीं का रहने वाला नितिन ने दो माह पहले युवती से शादी की। इसके बाद वह उसे सेक्टर 27 चक्की वाली गली ले आया। युवती का आरोप है कि दो दिन पहले दो युवक को नितिन घर लेकर आया।
दोनों युवक से कुछ रुपये लेकर उसने दोनों से उसे संबंध बनाने को कहा। मना करने पर नितिन दोनों लड़कों के साथ उसे कमरे में बंद कर चला गया। आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके कपड़े फाड़ते हुए उससे रेप करने की कोशिश की। शोर शराबा करने पर दोनों युवक वहां से भाग गए। युवती ने नितिन के खिलाफ सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की है।


