भिंड में खून लेने गया पति भागा, पत्नी की मौत
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रिश्तों के अपनेपन को तार-तार करने का एक मामला सामने आया

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रिश्तों के अपनेपन को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है।
जिले का एक युवक प्रसव पीड़ा से जूझती अपनी पत्नी के लिए खून की व्यवस्था के नाम पर उसे अस्पताल में छोड़ कर भाग गया, जिसके बाद खून के इंतजार में तड़पती गर्भवती पत्नी की मौत हो गई।
जिला अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मेहगांव के ग्राम सोनी की निवासी रवीना खान (35) को सात अक्टूबर की रात प्रसव पीड़ा के कारण मेहगांव स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। उसके शरीर में मात्र चार ग्राम खून पाए जाने पर डाॅक्टरों ने कल उसके पति गफूर खान से उसके लिए जल्द ही खून की व्यवस्था करने को कहा। पति उसके लिए खून की व्यवस्था करने की बात कह कर वहां से गायब हो गया। कई घंटे तक अस्पताल में उसका इंतजार किया गया, लेकिन इसी बीच पीड़ा से कराहती पत्नी की मौत हो गई।
प्रसूति गृह की डा. रश्मि गुप्ता एवं डा. राधा अग्रवाल के मुताबिक महिला की हालत बेहद नाजुक देखकर उसका इलाज शुरू किया गया। इसी बीच उसके पति से फौरन खून की व्यवस्था करने को कहा गया, लेकिन पति कई घंटों बाद भी लौटकर नहीं आया। तब तक रवीना और उसके अजन्मे बच्चे दोनों की मौत हो गई।


