अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी
गाजियाबाद। भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी की बादल मार्केट में कृष्ण अपनी पत्नी कविता (32) व दो बच्चों के साथ रहता है। कृष्ण का विवाह 10 साल पहले मुजफ्फरनगर के गांव सिकरैड़ा निवासी सुरेन्द्र की पुत्री के साथ हुआ था। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, कृष्ण को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिस कारण उनके बीच आए दिन अनबन होती रहती थी। इसी के चलते कृष्ण भी तनावग्रस्त रहने लगा था। गुरुवार को पति-पत्नी खाना खाकर बच्चें के साथ सो गए थे। रात करीब एक बजे कुछ आहट सुनकर कृष्णा की आंख खुल गई। उसने पत्नी को उठाकर आहट का कारण पूछा तो दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि गुस्साए कृष्ण ने पहले तो पत्नी की जमकर पिटाई की और फिर तौलिये से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ राजकुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। कृष्ण के अनुसार पत्नी की हत्या के बाद एकाएक पत्नी के प्रति उसका प्यार जाग उठा और उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा।
इसी उधेड़ बुन में वह रोता हुआ चार घंटे पत्नी के पास लेटा उसे प्यार करता रहा। सुबह करीब पांच बजे जब उसे यकीन हो गया कि अब उसकी पत्नी जिंदा नहीं है तो वह सीधा थाने जा पहुंचा और पुलिस के सामने पूरी घटना बयां कर दी।
शक ने दो बच्चों की जिंदगी उजाड़ दी
पत्नी के चरित्र पर शक ने कृष्णा के दोनों बच्चे हर्ष ;9द्ध और जयंत ;7द्ध की जिंदगी उजाड़ डाली। बच्चों की मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद अब बूढ़े दादा.दादी के सामने दोनों बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही है। कृष्ण को शक था कि कविता के अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध हैं। कई बार कृष्ण ने पत्नी को उस रिश्तेदार से फोन पर बात करते देखा था।


