पत्नी को जुए में हारा पति
मध्यप्रदेश के इंदौर में महाभारत के युधिष्ठिर की तर्ज पर एक व्यक्ति के जुए में अपनी पत्नी को हार जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में महाभारत के युधिष्ठिर की तर्ज पर एक व्यक्ति के जुए में अपनी पत्नी को हार जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में आज आयोजित जनसुनवाई में प्रताड़ित महिला ने एक शिकायती आवेदन देकर पति पर यह आरोप लगाया है।
शिकायत के अनुसार उसका पति उसे जुए में अपने दोस्तों से हार गया है। इसके बाद से ही पति के दोस्त उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक (इंदौर पूर्व क्षेत्र) अवधेश गोस्वामी ने संवाददाताओ को बताया कि एक महिला ने जनसुनवाई में पहुंच कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस शिकायत पर महिला पुलिस थाना प्रभारी ज्योति शर्मा को जांच सौंपी गई है। महिला थाना प्रभारी को पीड़िता की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
सुश्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने शिकायत की जांच प्रारंभ कर दी है।


