पति फिल्म लिख रहे हैं, इस पर गर्व है : भारती
दिसंबर में अपने प्रेमी, लेखक हर्ष लिम्बाचिया के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहीं हास्य कलाकार भारती सिंह को अपने भावी पति पर गर्व है कि वह फिल्म लिख रहे हैं
मुंबई। दिसंबर में अपने प्रेमी, लेखक हर्ष लिम्बाचिया के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहीं हास्य कलाकार भारती सिंह को अपने भावी पति पर गर्व है कि वह फिल्म लिख रहे हैं।
अपनी शादी के बारे में भारती ने आईएएनएस से कहा, "दिसंबर में शादी है। हमारे पास तीन तारीखें हैं- 30 जुलाई, तीन और छह दिसंबर। तब तक हर्ष और मेरा काम पूरा हो जाएगा। हमें एक-दूसरे को जानने का वक्त मिलेगा, क्योंकि हर्ष फिल्म लिख रहे हैं, और अगर इसकी शूटिंग शुरू हो जाती है तो इसी के अनुसार शादी होगी। मेरे पति फिल्म लिख रहे हैं, इस पर गर्व है।"
भारती ने कहा कि लिम्बाचिया ने अपना प्रोडक्शन शुरू किया है और वे दोनों एक साथ शो करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं उनकी पूरी मदद करूंगी।"
भारती वर्तमान में टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले आगामी शो 'कॉमेडी दंगल' के लिए तैयार हैं। वह इस शो में संगीतकार अनु मलिक के साथ निर्णायक के रूप में दिखेंगी।
इसमें दो भिन्न शैलियों के हास्य-व्यंग्य के बीच प्रतिस्पर्धा दिखाई जाएगी।
इस शो में भारती सिंह स्टैंड-अप हास्य कलाकारों का नेतृत्व करेंगी, जबकि अनु मलिक स्किट टीम का नेतृत्व करेंगे।


