हरदोई : पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या
दंपत्ति के बीच संतान की चाहत को लेकर रिश्ते ऐसे खफा हुए की पत्नी का गला काटकर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के सण्डीला क्षेत्र में दंपत्ति के बीच संतान की चाहत को लेकर रिश्ते ऐसे खफा हुए की पति ने पत्नी का गला काटकर हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि तिलुइयां गांव निवासी सुरेन्द्र (32) और बिंदेश्वरी की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी लेकिन उनकी अब तक कोई संतान नहीं थी। संतान न होने को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। गांव में इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई लेकिन आपस मे मनमुटाव कम नहीं हुआ। दो दिन पहले दोनों में फिर झगड़ा हुआ था जिसपर मायके वाले गांव आये थे। शुक्रवार रात को दोनों में फिर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सुरेन्द्र ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने भी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में संडीला और रहीमाबाद स्टेशन के बीच ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


