पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू के वार, पति गिरफ्तार
अस्पताल जाने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पति द्वारा पत्नी को चाकू मारने का मामला सामने आया है

नई दिल्ली। अस्पताल जाने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पति द्वारा पत्नी को चाकू मारने का मामला सामने आया है। पत्नी पर कई वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो रहा था, लेकिन मां के शोर के बाद सुनकर उसकी ही बेटी ने अपने पिता को पकड़ लिया और अपने भाई की मदद से आरोपी पिता को पुलिस के हवाले किया।
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घायल महिला के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 46 वर्षीय महताब के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल की पहचान 40 वर्षीय नसीम के रूप में की गई है, जो अपने परिवार के साथ नांगलोई स्थित कैम्प नम्बर-2 में रहती है। शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ महताब घर आया और नसीम को अस्पताल चलने के लिए बोलने लगा। नसीम ने चाय पीने के बाद अस्पताल चलने की बात कही, जिसके बाद महताब ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया।
दोनों की कहासुनी के बीच ही महताब ने सब्जी काटने के चाकू से नसीम पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए और अपनी ही पत्नी पर लगभग पांच बार चाकू मारे। हालांकि मां का शोर सुनकर उनकी बेटी आशी मौके पर आ गई और महताब को पकड़ लिया। महताब को पकड़ने के बाद आशी ने अपने भाई शमीम को बुलाया और पिता को पुलिस के हवाले कर मां को अस्पताल पहुंचाया।


