Top
Begin typing your search above and press return to search.

पत्नी की हत्या की योजना बनाने वाला पति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

पत्नी की हत्या की योजना बनाने वाला पति गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । वह पत्नी की हत्या करने के बाद महिला मित्र से शादी करने की फिराक में था और इसके लिए उसने दो पिस्तौलें भी बाहर से मंगा ली थी लेकिन पुलिस टीम ने उसके मंसूबो को नाकाम कर गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर कमल सहगल (36) को बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी ई-ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया। वह इसी क्षेत्र के उत्तम नगर का निवासी है। उसके पास से दो आधुनिक पिस्तौल (7.65 एमएम) एवं आठ कारतूस बरामद किये गए हैं। ये हथियार उसने अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे मंगवाये थे। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बिचौलियों के माध्यम से 50 हजार रुपये में खरीदे थे तथा दो दिनों बाद पत्नी की हत्या करने की योजना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते उसके इरादों को नाकाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि कमल के पास दो आधुनिक पिस्तौल हैं। इस आधार पर अपराध शाखा ने तत्काल एक दल गठित कर कार्रवायी शुरू कर दी। एसीपी अरविंद कुमार यादव की निगरानी में इंस्पेक्टर विजय सामरिया ने एसआई प्रवीण अत्री, मनीष, एएसआई लाल सिंह, अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल, अमित, दिनेश, संदीप, कांस्टेबल रविंदर, योगेंद्र और सत्य प्रकाश के एक दल ने उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

श्री कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2006 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं, जो 10वीं में पढ़ते हैं। वह देहव्यापार के धंधे में दलाली करता था और हाल ही में उसका संपर्क एक लड़की से हुआ और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और कमल उससे जल्द से जल्द शादी करना चाहता था। इसमें बाधा बन रही पत्नी से वह तलाक लेना चाहता था, लेकिन कई कोशिशों के बाद जब बात नहीं बनी। पत्नी तलाक के लिए राजी नहीं हुई तब उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश की। एक योजना के तहत उसने हथियार खरीदे।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि वह कमल देह व्यापर के धंधे से वर्षों से जुडा रहा है। वह एक दलाल की भूमिका अदा करता रहा है। 2006 और 2011 में देहव्यापार के दो मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे 2015 में भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it