Begin typing your search above and press return to search.
चोरी करने वाले पति पत्नी पुलिस गिरफ्त में, 48 घण्टे में पुलिस को मिली सफलता
महिला जिस घर में खाना बनाने का करती थी काम, वहीं दिया चोरी को अंजाम, घर में काम करने के दौरान करती थी रेकी, चोरी किये करीब सवा 3 लाख रुपये किये बरामद, 48 घण्टे के अंदर चोरी की वारदात का किया खुलासा

भोपाल : थाना मिसरोद में 01.07.23 को फरियादी विजय वासवानी पिता कृष्ण कुमार निवासी ए-2/901 शालीमार फोर्टलिजा होशंगाबाद रोड मिसरोद ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह दिये पते पर अपने दो छोटे भाईयों के साथ निवास करता है तथा मार्केटिंग का काम करता है अपने भाई के कॉलेज की फीस जमा करने के लिये बैंक से लगभग 7.5 लाख रूपये घर के लॉकर में रखे थे, दिनांक 55/6/23 को रात्रि करीब 02.00 बजे भाई से लॉकर में फीस के पैस रखने की बात बताई और भाई द्वारा चेकर करने पर लॉक टूटा हुआ पाया गया तथा उसमे से पैसे गायब थे जिनके द्वारा घर में काम करने वाली बाई पर संदेह होना बताया। फरियादी की सूचना पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा 381 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी का अपराध पंजीबध्द करने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे तुरंत टीम गठित कर कॉलोनी के अंदर बिल्डिंग में लगे कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरान्त फरियादी के फ्लैट के बाहर लगे कैमरे के अवलोकन अनुसार उनके घर में काम करने वाली बाई से सघनता व सूक्ष्मता से पूछताछ की गई जिसने अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गये रूपये लाकर अपने पति को देना जिसमे से पति द्वारा कुछ रूपये घर बनाने मे खर्च करना तथा कुछ रूपयों को उसके पति द्वारा शराब पीने में खर्च करना और बाकी बचा हुआ 3 लाख 30 हजार रूपये घर मे छुपा कर रखना बताया जिसे आरोपिया की निशादेही मे बरामद कर आरोपियो लता मीना और महराज मीना निवासी गणेश नगर मिसरोद भोपाल को जिला न्यायालय पेश किया गया ।
थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा, उनि अर्चना तिवारी उनि लवेश कुमार, सउनि खेत सिंह प्र आर दीपक मालवीय, आर. सुभाष पटेल, पवन त्रिपाठी, सहित थाना का अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Next Story


