Top
Begin typing your search above and press return to search.

सूर्यदेव-छठी मइया से मांगी पति और परिवार की खुशहाली

अस्ताचल सूर्यदेव को अघ्र्य देकर व्रती महिलाओं ने छठी मइया से अपने पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की

सूर्यदेव-छठी मइया से मांगी पति और परिवार की खुशहाली
X

रायपुर। अस्ताचल सूर्यदेव को अघ्र्य देकर व्रती महिलाओं ने छठी मइया से अपने पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। महिलाओं ने अघ्र्य देने से पहले विधिवत पूजा की और श्छठी मइया पार लगा दे जीवन नइयाश् का आशीर्वाद मांगा। कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने घाट किनारे ज्यादा भीड़ एकत्रित न होने और शारीरिक दूरी का पालन करने का आदेश जारी किया था। नदी तालाबों के किनारे आयोजक समितियों ने नियमों का पालन करवाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कोरोना महामारी पर आस्था भारी पड़ी। पूजा के दौरान कई व्रती महिलाओं और स्वजनों ने मास्क का उपयोग नहीं किया। आयोजन स्थल पर भय का कोई माहौल दिखाई नहीं दिया।

कमर तक पानी में डूबकर की पूजा

पूजन वेदी को सजाकर पूजा करने के बाद व्रतधारियों ने तालाबए नदी में कमर तक डूबकर सूर्य को अघ्र्य दिया। यह नजारा राजधानी के महादेवघाट हीरापुर के टेंगना तालाब समता कालोनी के आमा तालाब समेत अनेक तालाबों में नजर आया।

12 प्रकार के फल.सब्जी का अर्पण

महिलाओं ने गन्ने से पूजा मंडप और वेदी को सजाकर सूपा.टोकनी में रखे 12 प्रकार के फल.सब्जी का अर्पण किया। सेबए केलाए आंवलाए अमरूदए सीताफलए नाशपत्तीए खजूर , मूली, कोचई,कद्दू,ठेकुआ व लड्डू का भोग अर्पित किया गया।

आज उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ समापन

छठ महापर्व समिति महादेवघाट के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। निर्जला व्रतधारी प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारणा करेंगे।

सैनिटाइजर.मास्क की व्यवस्था

छठ महापर्व आयोजन समिति ने महादेव घाट में सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की थी ताकि कोरोना महामारी में सावधानी बरती जा सके। इसके बावजूद कई श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं पहना।

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के अलावा श्रद्घालुओं ने संपूर्ण विश्व से कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना छठी मइया से की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it