तमनार इलाके क्षेत्र में तूफान ने मचाया तांडव
तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। नौतपा में बढ़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है

दर्जनों पेड़ सड़क पर..आंधी में ट्रांसफार्मर भी उखड़ कर गिरा
रायगढ़ । तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। नौतपा में बढ़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। दिन चढ़ते ही सूरज आग उगल रहा है। वही शाम होते ही मौसम तेजी से परिवर्तित हो रहा हैं। तेज हवा या आँधी की स्थिति बनती है।
कल शाम तेज अंधड के साथ बिजली कड़कने और जोरदार बारिश से शहर सहित आसपास के क्षेत्र में घंटो आम जन जीवन प्रभावित रहा। रायगढ़ शहर में जहां अंधड के कारण दर्जनों होर्डिग्स उखड कर सड़क पर गिर गए वहीं लगभग पूरी रात लाईट गुल रहने से शहरवासी परेशान रहे। तेज अंधड ने तमनार क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है।
बुधवार की शाम तमनार में प्रकृति ने जोरदार आंधी तूफान सहित बारिश के साथ तांडव किया। जिसमें शाम जोरदार आंधी तूफान देखने को मिला साथ लगातार 2 घंटे बारिश होने के बाद मात्र 1 घंटे के लिए बारिश थमी। घंटे बाद पुन: 2 घंटे तक लगातार बारिश हुई साथ ही कई गाँव में ओले भी गिरे।
जिसमें आंधी तूफान के कारण क्षेत्रवासियों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा। साथ तमनार के पाता गांव में ट्रांसफार्मर ख़ंबे सहित उखड़ कर गिर गया तो वहीं कई जगह 11000 वोल्टेज वाली तार टूट कर रास्ते में गिर गए। रास्ते में दर्जनों पेड़ आंधी तूफान टूट कर रास्ते पर गिरे। आसपास के लोगों द्वारा रास्ते में गिरे पेड़ों को हटाया गया।
जिससे आवागमन जारी हुआ। वही गुरुवार की सुबह होते ही 5 बजे से ही बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी बिजली विभाग की गाड़ी में टूटे तारों को हुए फाल्ट को सुधारने में लग गया। 15 घंटे के पश्चात दोपहर 3 बजे तक कोशिश करने के बाद लगभग लगभग सभी गांव में लाइट आई।
बारीश के आने से किसानों को फायदा व नुकसान दोनों का सामना करना पड़ा फायदे वाली बात यह रही कि कई किसान अपने अपने खेतों में जुताई के लिए भिड़ गए। तो वही रबि फसल धान लगाने वाले किसानों जो अपने धान की लाई नहीं कर पाए हैं। उन्हें नुकसानी का सामना करना पड़ा।


