दिल्ली पहुंचा रेगिस्तान से उठा तूफान
देश के 20 राज्यों में जिस आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी उसकी शुरुआत हो गई है

नई दिल्ली/जयपुर/अगरतला। देश के 20 राज्यों में जिस आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी उसकी शुरुआत हो गई है। राजस्थान में इस तूफान ने बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों से प्रवेश किया और देर शाम इसने दिल्ली और एनसीआर में अपनी दस्तक दे दी। रात लगभग 11.15 बजे के करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाएं चली।
पाकिस्तान की तरफ से आई तेज हवाओं के साथ बादल गरजने लगे। कुछ ही देर में खाजूवाला के साथ रावला, घड़साना में भी बवंडर पहुंच गया। कई जगह तेज गर्जना के बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। वहींत्रिपुरा में भी तूफानी आंधी ने दस्तक दे दी है। पूरे राज्य में दिन में ही अंधेरा छा गया। दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मंगलवार को 100 की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है। अलर्ट के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दो दिनों के लिए शाम के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
भारी बारिश और तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इसके अलावा असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंका है।
हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूल बंद, पीएमओ भी सक्रिय
इससे पहले आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने दो दिन के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मौसम विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी। पीएमओ ने पूछा कि आखिर किस तरह से हरियाणा सरकार को अधिसूचना दी गई है कि स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं।
उत्तरी और पूर्वी भारत में तूफान मचा चुका है तबाही
गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तरी और पूर्वी भारत में बिगड़े मौसम से 124 लोगों की जान चली गई थी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उधर, तूफान से पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में धूलभरा तूफान आगे बढ़ता दिख रहा है और बताया जाता है कि तूफान आ चुका है। सोमवार को मौसम विभाग की जानकारी के बाद देश के कुल 20 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है। घरों से निकलते वक्स सावधानी बरतने की सलाह दी है।


