Top
Begin typing your search above and press return to search.

डीबी पावर की वादाखिलाफी के विरोध में भूख हड़ताल

  जांजगीर जिले के मुहाने ग्राम टुण्ड्री में मौजूद डीबी पावर के अड़ियल रवैये व वादा खिलाफी को लेकर आज से दो दिवसीय भूख हड़ताल प्रारंभ होगा जिसमें आसपास के गांव वासी शामिल होंगे

डीबी पावर की वादाखिलाफी के विरोध में भूख हड़ताल
X

रायगढ़। जांजगीर जिले के मुहाने ग्राम टुण्ड्री में मौजूद डीबी पावर के अड़ियल रवैये व वादा खिलाफी को लेकर आज से दो दिवसीय भूख हड़ताल प्रारंभ होगा जिसमें आसपास के गांव वासी शामिल होंगे। इस हेतु ग्रामवासियो की ओर से जारी अपील में 8 सूत्रीय माँग उद्योग प्रबन्धन से की गई है । ग्राम वासी प्रबंधन के रवैये से अंदर अंदर आक्रोशित हो उठे है समय रहते इनका निदान नही किया गया तो कभी भी स्थिति भयावह हो सकती है । 5 वर्षो में सीएसआर के तहत 52 करोड़ रुपये स्वास्थ्य निर्माण कार्य व बुनियादी शिक्षा हेतु प्रभावित गावों में खर्च किये जाने है ।

सीएसआर पर ईमानदारी पूर्वक व्यय नही किया जा रहा है । इसके अलावा ऐश डेम से फ्लाईऐश का रिसाव होकर प्राकृतिक नाले में मिल रहा है जिससे जल प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न हो रही है और प्रदूषित पानी के सेवन से चर्म रोग से जुड़ी बीमारियां फैल रही है । वायु प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु निर्धारित नियमो का पालन नही किया जा रहा है जिसकी वजह से प्रभावित गावो के लोगो का जीना मुहाल हो गया है एवं कृषि उत्पादन पर असर पड़ रहा है। धान की फसल खराब हो रही है । वर्षो से पूजनीय पहाड़ को अवैध रूप से काटा जा रहा है जिसकी वजह से धार्मिक आस्था को चोट पहुंच रही है ।

उद्योग की वजह से प्रभावित लोगों को रोजगार नही दिया जा रहा है। बाहरी लोगों को रोजगार देने की वजह से आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही है द्य उद्योग में जमीन जाने की वजह से स्थानीय किसान खेती से वंचित हो गए है एवं नोकरी नही मिलने की वजह से नशाखोरी की समस्या बढ़ रही है जिसकी वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । एमओयू के अनुसार स्थानीय लोगो को रोजगार नही दिया जा रहा है। चंद्रपुर से पाइप लाइन के विस्तार हेतु खेतो की जमीन का उपयोग किये जाने की वजह से प्रभावित किसान खेती से वंचित हो गए है द्य उनका उचित मुआवजा दिया जाए ।

अंधाधुंध कोयले के परिवहन की वजह से सडके जर्जर हो चुकी है जिसके वजह से चलना दूभर हो रहा है द्य वाहनों ले रेलमपेल की वजह से सड़क किनारे की फसलें खराब हो रही है । काला धान सोसाइटी में नही लिया जाता द्य जर्जर रॉड की वजह जे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है द्य भयभीत ग्रामवासी जान के भय से घर से बाहर नही निकल रहे है ।

रॉड की दुर्दशा की वजह से बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे है। प्रभावित गावो में आवश्यकतानुसार सड़क शिक्षा चिकित्सा की बुनियादी सुविधाएं सीएसआर के तहत प्रारम्भ किया जाए। शव वाहन एवं एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की जाए। इसके अलावा आईटीआई खोलने को मांग भी ग्रामवासियों ने की है। आसपास के प्रभावित ग्राम के मुख्य रूप से रुपन धिरहे, पुरन यादव, ताराचंद, सहनी प्रसाद, देवनारायण, लक्ष्मी नारायण, जितेंद्र, संतोष सुदामा, रवि, केवल साहू, रमेश डनसेना, भीम निषाद, अमर यादव, हलधर, भावेश, भोला,, सुरेश, रामकुमार सहित शतकाधिक युवाओ ने जारी अपील में दो दिनों के भूख हड़ताल की घोषणा की है। जिला प्रशासन के सुस्त रवैये को वजह से कभी भी असंतोष की चिंगारी दावानल बन सकती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it