सैकड़ों महिला पुरुष किसानों ने गांव स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्राधिकरण के विरुद्ध की नारेबाजी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार धरना दे रहे किसानों ने छह जून को प्राधिकरण कार्यालय पर स्थायी रूप से डेरा डालने का फैसला लिया है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार धरना दे रहे किसानों ने छह जून को प्राधिकरण कार्यालय पर स्थायी रूप से डेरा डालने का फैसला लिया है। 16 मई को किसान सभा की कमेटियों के सामूहिक फैसले के अनुसार हर गांव में महापंचायत कर प्रभातफेरी धरना प्रदर्शन जेल जाने वालों की सूची और प्राधिकरण पर 6 जून को आकर हजारों की संख्या में परमानेंट डेरा डालने का जमने का प्रोग्राम बनाया है।
जिसके तहत बृहस्पतिवार खोदना खुर्द गांव में सैकड़ों किसान पुरुष महिलाओं ने प्रभात फेरी निकालकर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत की अध्यक्षता बसंती देवी ने की संचालन राजू ने किया।

इसी तरह बृहस्पतिवार 24 वें प्राधिकरण के सामने धरना स्थल पर सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रोफेसर सदाशिव ने किसानों का समर्थन किया एवं किसान सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह ने आकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की किसान सभा आपके साथ हैं हम सैकड़ों की संख्या में 6 जून को आपके डेरा डालने के प्रोग्राम में शामिल होंगे।
हर कीमत पर प्राधिकरण के विरुद्ध आपके मुद्दों को हल कराने का काम करेंगे इसी क्रम में आज शाम घंगोला गांव में महापंचायत कर प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई एवं 6 जून को बड़ी संख्या में परिवारों की सूची बनाकर डेरा डालने का प्रोग्राम बना लिया गया है।


