पोंड़ी के जंगल में सैकड़ों पेड़ों का सफाया
पोडी जंगल में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी होने पर वन परिक्षेत्र रतनपुर और वन विकास निगम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी वही दोनों ही विभाग एक दूसरे पर यह कह कर

रतनपुर। पोडी जंगल में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी होने पर वन परिक्षेत्र रतनपुर और वन विकास निगम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी वही दोनों ही विभाग एक दूसरे पर यह कह कर बात टाल रहे हैं कि कार्रवाई कोटवारी जमीन पर राजस्व विभाग करेगी ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर पोड़ी जंगल है जहां पर पिछले 4 दिनों से कोटवार मोहनदास के भाई मनोहर दस के द्वारा इस जंगल को अपना जमीन बताकर सैकड़ों पेड़ सालए चारए तेंदू के साथ कई अन्य प्रजातियों की पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा है वही मौके पर जानकारी मिलने पर वन विभाग और वन विकास निगम की टीम जांच में पहुंची है ।
इस कटाई को लेकर वन विकास निगम वन विभाग को कार्रवाई करना बता रही है वही वन विभाग टीम का कहना है कि मामले में वन विकास निगम कार्रवाई करेगी दोनों ही विभागों के द्वारा एक दूसरे पर कार्रवाई की बात कह कर चुप्पी साध ली है । कभी यह पोड़ी जंगल काफी घना हुआ करता था लेकिन अवैध कटाई के चलते लगातार समतली मैदान में नजर आने लगा है वही पूरी जंगल ठुठ में तब्दील होने लगी है। लेकिन वन विकास निगम और वन विभाग को फुर्सत ही नहीं है कि वह कार्रवाई करें।
वन विकास निगम टीम को दिखाई दबंगई
इस अवैध कटाई के मामले को लेकर जब वन विकास की टीम स्थल पहुची तो कोटवार का भाई ने जमकर हंगामा किया जिससे कि विभाग के कर्मचारी काफी परेशान व उसकी इस हरकत से नाराज भी हुऐ है जिसकी आसपास ग्रामीण अंचलों में इसकी जमकर चर्चा बनी।
किसी से अनुमति नहीं
इस मामले को लेकर अवैध कटाई करता मनोहर दास मानिकपुरी का कहना है कि यह हमारी भाई की कोटवारी भूमि है जिस पर हम लोग 35 वर्षों से काबिज हैं यह जंगल हमारा है इस जंगल की पेड़ों को हम लोग कटाई करके कृषि कार्य करेंगे हम लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार से अनुमति नहीं लिया गया है।
जानकारी नहीं
इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है कोटवारी भूमि का जंगल बताया जा रहा है राजस्व विभाग और वन विभाग मामले में कार्रवाई करेंगे ।
पी एन चौरे
डिप्टी रेंजर खैरा
पेड़ों की गिनती की जा रही
इस मामले में पेड़ों की गिनती की जा रही है कि कितनी पेड़ों की कटाई की गई है जांच टीम के अनुसार सालए फलदार वृक्ष चारए तेंदू के साथ कई अन्य प्रजातियों की पेड़ों की कटाई किया गया है जो कि साठ पेड़ है मामले में जप्ती कर उचित कार्रवाई अधिकारियों की मार्गदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
चैतन्य धुर्वे
वनरक्षक रतनपुर
जांच कर कार्रवाई करेंगे
मैंने बीट गार्ड को भेज दिया है मौके पर पहुंचकर जांच कर वे उचित करवाई करेंगे ।
सी आर नेताम
वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर
बिना अनुमति पेड़ों की कटाई नहीं कर सकता
इस मामले पर वन विभाग कार्रवाई करेगी कोटवारी भूमि पर भी हरे भरे वृक्षों की कटाई के लिए वन विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है बगैर परमिशन के कोई भी पेड़ों की कटाई नहीं कर सकता है ।
कमलेश मिरी
नायब तहसीलदार रतनपुर


