सैंकड़ों छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की पुरानी इमारत को लेकर थे परेशान
पुनहाना चौक स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली पांच मंजिला इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है
होडल। पुनहाना चौक स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली पांच मंजिला इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उक्त महाविद्यालय की इमारत प्रदेश की पहली ऐसी इमारत होगी जिसमें लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी। इससे पहले क्षेत्र के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं इस महाविद्यालय की पुरानी इमारत में ही शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर थे। महाविद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस महाविद्यालय में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी।
छात्रों की मांग पर सरकार द्वारा अब महाविद्यालय की नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू कराया जा चुका है जिसमें 22 करोड़ 17 लाख 9 हजार रुपए की लागत आएगी। महाविद्यालय की उक्त नई इमारत का निर्माण कार्य जुलाई 2018 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। नवनिर्मित पांच मजिला इस महाविद्यालय में छात्रों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए 24 कमरों के निर्माण के साथ साथ लाईब्रेरी,स्टाफ रूम, आडिटोरियम, सांईंस लैब,वाटर हार्वेस्टिंग के अलावा यहां लिफ्ट की सुविधा होगी।
इस महाविद्यालय में फिलहाल लगभग एक हजार छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन अब आधुनिक रूप से तैयार होने वाली महाविद्यालय की इस इमारत के निर्माण के बाद छात्रों में संख्या में और अधिक बढोतरी होगी।
लगभग डेढ़ एकड में महाविद्यालय की इस नई इमारत का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की देखरेख में इस इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। इमारत के निर्माण पर 22 करोड़ से अधिक की धनराशी खर्च होगी। उक्त महाविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा महाविद्यालय होगी जिसमें छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। बरसात के पानी के लिए इस इमारत में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर पैनल की व्यवस्था होगी।


