Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि कल ऐसा लग रहा था कि देश का प्रधानमंत्री बोल रहा हो राहुल गांधी जी ने लालकिले से जनता को सम्बोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश में एकता का संदेश दिया है

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
X

- सुरेंद्र सिंह भाटी

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि कल ऐसा लग रहा था कि देश का प्रधानमंत्री बोल रहा हो राहुल गांधी जी ने लालकिले से जनता को सम्बोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश में एकता का संदेश दिया है।

यूवाओ के प्रेरणा स्त्रोत और जनता जनार्दन के हितैषी पूरे देश को लेकर चलने वाले राहुल गांधी के भाषण में सच्चाई है , ऐसा लग रहा था भाषण सुनते हुए कि हम 2024 के बाद लालकिले पर खड़े होकर राहुल गांधी जी को सुन रहे हैं ।

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन करने वाले बापू महात्मा गांधी जी को तो हम पढ़ते हैं उन्हें देखा नहीं था और उनके संघर्षों को महसूस करते हैं लेकिन जो देश में आज सीधे सादे लोगों को बांट कर देश को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है चन्द उघोगपति सरकार को अपनी मर्जी से चलवा रहे हैं और जो भी आवाज़ उठाता है उसे दबाने की कोशिश होती है उसे जेल में बंद करने की साज़िश रची जाती है इसके अलावा एकता को खत्म करना चाहते हैं।

ताकि आपस में ही सब लड़ते रहे और फूट डालो राज करो की नीति से चन्द लोग देश को बर्बाद करते हुए भारत को फिर से गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं इसका सीधा उदाहरण टीवी चैनलों पर देखिए न्यूज़ में केवल नफ़रत दिखाई देती है और किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं होती है जो लोग समझते हैं लेकिन फिर भी इनके जाल में फंसे हुए हैं उन्हें भी बाहर निकाल कर आजाद करवाना है और जो फिलहाल खुद को देश का मालिक समझ रहे हैं उन्हें भी उनके सही स्थान पर भेजा जाएगा देश गरीब मजदूर और कमजोरों का है किसानों कमेरों का है और इससे पहले भी कई बार देश में हमले हुए हैं उन्हें भी जवाब दिया है और इन्हें भी दिया जाएगा ।

संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लोकतंत्र खतरे में है कोई दूसरा रास्ता नहीं था इसलिए राहुल गांधी जी ने सड़क पर आकर जनता से सीधे संवाद शुरू किया और असली तस्वीर दिखाई दे रही है कि देश आजाद कराने वाले लोगों को मानता है।

गांधी पण्डित जवाहरलाल नेहरू लालबहादुर शास्त्री जी सरदार पटेल जी और मौलाना अबुल कलाम आजाद जी जैसे सभी लोगों को ना कि गांधीजी को मारने वाले नाथूराम गोडसे और उसके जैसे लोगों को , हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध जैन पारसी और अन्य सभी देशवासियों को मिलकर रहना है और ये संघर्ष केवल सत्ता का नहीं है क्योंकि राहुल गांधी जी ने तो बचपन से ही सत्ता को देखा है और वो चाहते तो पहले भी प्रधानमंत्री बन सकते थे।

लेकिन उनके अन्दर गरीबों कमजोरों मजदूरों महिलाओं बच्चों बुजुर्गो की चिंता है दलित आदिवासी और पिछड़े वर्गों व किसानों कमेरों की चिंता है ,। देश को जोड़ने निकले हैं क्योंकि वो परम्परा को आगे लेकर चल रहे हैं।

108 दिन की कड़ी मेहनत के बाद भाजपा आरएसएस संघ या फिर पर्दे के पीछे चन्द उघोगपति जो देश को बर्बाद कर रहे हैं वो सब डरे हुए हैं घबराई हुई है इनकी पूरी टीम, इनको साफ दिखाई दे रहा है कि देशवासियों को लगातार मुर्ख नहीं बना सकते हैं।

लेकिन देश की जनता समझ चुकी है और इसलिए ये लोग भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यात्रा आंधी है और ये रुकने वाली नहीं है इसको लेकर चलने वाला कोई माफीबीर नहीं है स्व इन्दिरा जी का पौता , शहीद राजीव जी का बेटा व त्याग की मूर्ति श्रीमती सोनिया गांधी जी का लाल , प्रियंका-गांधी जी का भाई राहुल गांधी है ।

बुलंदशहर से भारत छोड़ो यात्रा मे सेकडो लोग दिल्ली गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर नेतृत्व में जाने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी महीपाल सैनी अमरीश वर्मा,,रहमत अली,इजरायल गहलोत,अकरम अली मुजीब आलम सुरज पाल शाहिद अहमद अनीस बज्मी विकास शर्मा मदनपाल सिंह चौहान अकबर खान नवीन जिंदल विकास कुमार वसीम अहमद बशीर खान रईस अहमद फ़ैज़ अहमद रोशन सिंह राकेश कुमार आर्य राजीव शुक्ला राजीव चौधरी हारून अहमद सुलेमान जावेद अख्तर हुसैन आनंद शर्मा इन्द्रपाल सुभाष शर्मा मन्सूर आलम दिलदार आलम हाफिज सईद अजमल आमिर खान नवीन कुमार बिन्नी कुमार यासिर शाह अराफात अली हसन भाई आदि लोग मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it