सैकड़ों लोग छजकां में शामिल हुए
ग्राम घोट मे पिछले दिनों पोला त्योहार के दिन चनेशवर सोनवनी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा, महिला, एवं पुरुषों की बैठक संपन्न हुई
नवापारा। ग्राम घोट मे पिछले दिनों पोला त्योहार के दिन चनेशवर सोनवनी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा, महिला, एवं पुरुषों की बैठक संपन्न हुई।
जिसकी मुख्य अतिथि जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमति रूखमणी साहू साथ मे प्रदेश अध्यक्ष अनु जाति विभाग के मेलाराम डांडे. द्वारिका साहू उपस्थित थे। जहाँ लोगों को जोगी जी पार्टी जे.सी.सी.जे के बारे में मेलाराम ने विस्तृत जानकारी दी।
उसी बीच प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति धनेश्वरी डांडे जी भी राजिम की मिटींग से पहुंचे जिनके समक्ष 102 लोगो ने जोगी काग्रेस मे शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से संतुराम साहु, भोजराम साहू, गनपत साहू, तुलस यादव,नोहर साहू, मोहन सोनवानी,जोहन सोनवानी, बिसनु खांडे,संतोषी साहू, मोगरा साहू सविता, साहू ,केजा,जमुना, जानकी भारती, मानकी रेवती, मीना, साहू परदेशीन यादव आदि सभी लोगो ने जोगी जी के लिखे सपथपत्र को सराहा एवं सभी लोगों तक इस शपथपत्र को पहुंचाने के लिए संकलपित हुए।


