चुनाव आयोग जा रहे राहुल-प्रियंका समेत सभी विपक्षी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
चुनावों में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर, इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग तक एक विरोध मार्च निकाला। लेकिन विपक्षी सांसद चुनाव आयोग पहुंच पाते उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने इन सांसदों को रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया

राहुल-प्रियंका सहित तमाम सांसद हिरासत में लिए गए, चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे थे सांसद
नई दिल्ली : चुनावों में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर, इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग तक एक विरोध मार्च निकाला। लेकिन विपक्षी सांसद चुनाव आयोग पहुंच पाते उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने इन सांसदों को रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया।
इस मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत समेत कई प्रमुख विपक्षी नेता शामिल थे। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर वोटों की हेराफेरी कर रहे हैं, जिससे लोकतंत्र खतरे में है।
प्रियंका गांधी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को कायर बताया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में साहस होता तो वह विपक्ष को अपनी बात रखने देती। वहीं, राहुल गांधी ने इसे 'संविधान को बचाने की लड़ाई' करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत को बचाने की लड़ाई है।
विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होता तो वह विपक्ष से बातचीत करने के लिए तैयार होता, लेकिन मार्च को बीच में ही रोक देना यह दर्शाता है कि सरकार और आयोग दोनों ही इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के दबाव में काम कर रहा है, जिससे देश में लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर हो रही है..इस घटना ने एक बार फिर से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


