सैकड़ों निवेशकों ने ली कानूनी सलाह
ये ऐसे निवेशक थे जो बिल्डर प्राधिकरण के चक्कर काट थक चुके है साथ ही यह कानूनी लड़ाई का मन बना चुके है।

नोएडा । ये ऐसे निवेशक थे जो बिल्डर प्राधिकरण के चक्कर काट थक चुके है साथ ही यह कानूनी लड़ाई का मन बना चुके है। कार्यक्रम के दौरान निवेशकों ने वकीलों के पैनल के समक्ष बिल्डर द्बारा मनमाने एक्स्ट्रा चार्ज की वसूली, कई प्रोजेक्ट में महीनो से बंद पड़े हुए काम, पजेसन में हो रही देरी, निर्माण में घटिया सामग्री, भूखंड प्रोजेक्ट रद्द होने पर बिल्डर द्बारा पैसा नहीं लौटाया जाना, पजेसन में देरी के लिए बिल्डर द्बारा खरीदारों को जुर्माना देने में आनाकानी, मेंटेनेंस चार्ज के नाम मनमानी वसूली संबंधित कानूनी सलाह ली।
नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि हजारों फ्लैट खरीदार बिल्डरों को जीवन भर की कमाई सौंपने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम कराने का उद्देश्य फ्लैट खरीदारों को अपने अधिकारों के प्रति जाग्रत करना भी था। अब फ्लैट खरीदार की सोच वैसी नहीं है, जो आज से तीन या चार साल पहले थी, जिसे बिल्डर जैसे चाहे बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे लूटता रहे।


