सैकड़ों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
मां ताप्ती जन्मोत्सव पर गुरूवार दो दिवसीय स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन टेकड़े वाले स्कूल में किया गया

मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव पर गुरूवार दो दिवसीय स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन टेकड़े वाले स्कूल में किया गया। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस शिविर में पूरे दिन सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य परिक्षण कराया तथा चिकित्सकों से उपचार हेतू सलाह भी ली। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हे उचित उपचार सहित परामर्श प्रदान किया। सुबह लगभग 11 बजे से प्रारंभ शिविर में भोपाल सहित नागपूर एवं अन्य स्थानों से चिकित्सक पहुंचे।
जनरल फिजिशियन कृष्णा धोटे ने बताया कि डॉ. चंद्रकांत वायकर, टीवी रोग विशेषज्ञ डा.राहुल श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा रघुवंशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पुनीत श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.जया श्रीवास्तव, जनरल फिजिशियन सूर्यकांत वायकर, दंत चिकित्सक दीपक वायकर तथा शिशू रोग विशेषज्ञ डा.सुदामा पंवार लता मंगेश्कर हॉस्पिटल नागपूर से मुलताई शिविर में पहुंचे तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर के प्रथम दिन लगभग 200 से अधिक मरीजों द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया। आयोजन में सहयोगी अमित भारती ने बताया कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का प्रचार प्रसार कराया गया है जिसे व्यापक प्रतिसाद मिला है जिससे शुक्रवार 30 जून को जन्मोत्सव अवसर पर भी बड़ी संख्या में मरीजों के शिविर में पहुंचने की संभावना है।
स्कूलों ने पर्यावरण बचाने निकाली जन जागरण रैली: नगर के समस्त स्कूलों द्वारा पर्यावरण को बचाने तथा जल सहेजने के लिए जन जागरण रैली निकाली। दोपहर नगर के निजी तथा शासकीय स्कूलों के बच्चों ने बैनर एवं तख्तियों के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए नारे लगाए। जन जागरण रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जिसमें पर्यावरण बचाने का संदेश देते बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान उनके साथ शिक्षक-शिक्षिका भी चल रहे थे।


