चौकी प्रभारी के तानाशाही फरमान से सैकड़ों परिवार भूखमरी के कगार पर
ई रिक्शा को पूरे दिन चलाकर अपने परिवार की दो वक्त की रोटी जुटाने वाले कस्बा चौकी प्रभारी की तानाशाही के चलते सैकड़ो ई रिक्शा चालको के परिवार भूखे रहने को मजबूर हो रहे है

गाजियाबाद। ई रिक्शा को पूरे दिन चलाकर अपने परिवार की दो वक्त की रोटी जुटाने वाले कस्बा चौकी प्रभारी की तानाशाही के चलते सैकड़ो ई रिक्शा चालको के परिवार भूखे रहने को मजबूर हो रहे है।
बता दे कि नगर के मेन रोड दुकानदारो व बैंको की अवैध पार्किंग के चलते अतिक्रमण हो रहा है। जिसके चलते नगर मे आने जाने वाले लोगो को मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका के अधिकारियो के आदेश पर कर्मचारियो ने एक दिवसीय अतिक्रमण अभियान चलाया था। जो केवल दुकानदारो पर चलकर समाप्त होगा। जब रोजाना करोड़ो रूपए का व्यापार कर करोड़ो रूपए कमाने वाले बैंको के खिलाफ अवैध पार्किंग के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
न ही नगरपालिका के अधिकारियो ने करोड़ो रूपए कमाने बैको नोटिस तक भी नहीं दिया है। कस्बा चौकी प्रभारी एस आई ललित कुमार ने गरीब ई रिक्शा चालको को फरमान सुना दिया की नगर में ई रिक्शो के कारण जाम लगता है।
इसलिए नगर में करीब 200 ई रिकशा मे से 68 ई रिक्शा चलेगी। बाकी ई रिकशा बंद हो जाएगी या नगर से बाहर चलेगी। इतना ही नहीं कस्बा चौकी प्रभारी एसआई ललित कुमार ने 68 ई रिकशा चालको टोकन नबंर तक बाट दिए। पीड़ित ई रिक्शा चालको ने बताया कि अब टोकन नबंर के लिए कस्बा चौकी प्रभारी एसआई ललित से कई बार मिलकर टोकन नबंर देने फरियाद की पर चौकी प्रभारी ने डाटते हुए धमकी देते हुए भागा दिया। पीड़ित ई रिक्शा चालको का कहना है कि दिनभर ई रिक्शा चलाकर परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाते है।


